बड़ी खबर
कार्य में लापरवाही बरतने वाला पटवारी निलंबित,

बलरामपुर — कुसमी विकासखंड के तहसील चांदो क्षेत्र में पदस्थ पटवारी शैलेश कुमार मिंज को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संबंधित पटवारी ने ऑनलाइन नामांतरण प्रकरणों में अनावश्यक विलंब किया, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद निलंबन का आदेश जारी किया। यह कार्रवाई एसडीएम करुण डहरिया द्वारा की गई है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि राजस्व कार्यों में लापरवाही और विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, तथा भविष्य में ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।



