यात्रीगण ध्यान दें! बिलासपुर मंडल में 28 जनवरी से 7 ट्रेनों का संचालन रद्द, यात्रा योजना बदलनी पड़ सकती है

बिलासपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के बिलासपुर मंडल में एक बार फिर रेल संचालन प्रभावित होने जा रहा है। सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह सेक्शन में तीसरी नई रेल लाइन के कमीशनिंग कार्य के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग किया जाएगा। इसी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कुल 7 एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।
रेलवे के इस निर्णय से कोरबा, तिरुवनंतपुरम, रक्सौल और पटना जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित होंगी। इससे जनवरी के अंत से फरवरी के मध्य तक यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि 28 जनवरी से 14 फरवरी के बीच अलग-अलग तिथियों में इन ट्रेनों का संचालन नहीं होगा। यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
- कोरबा–कोच्चुवेली एक्सप्रेस (22647)
28 व 31 जनवरी तथा 4, 7, 11 व 14 फरवरी को कुल 6 फेरे रद्द - कोच्चुवेली–कोरबा एक्सप्रेस (22648)
26 व 29 जनवरी तथा 2, 5, 9 व 12 फरवरी को 6 फेरे रद्द - सिकंदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस (07005)
26 जनवरी, 2 व 9 फरवरी को 3 फेरे रद्द - रक्सौल–सिकंदराबाद एक्सप्रेस (07006)
29 जनवरी, 5 व 12 फरवरी को 3 फेरे रद्द - पटना–चर्लपल्ली एक्सप्रेस (03253)
26, 28 जनवरी तथा 2, 4, 9 व 11 फरवरी को 6 फेरे रद्द - चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस (07255)
28 जनवरी तथा 4 व 11 फरवरी को 3 फेरे रद्द - चर्लपल्ली–पटना एक्सप्रेस (07256)
30 जनवरी तथा 6 व 13 फरवरी को 3 फेरे रद्द
कुछ ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव
- यसवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस (12251)
27 जनवरी और 3, 10 व 13 फरवरी 2026 को यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी। ट्रेन काचीगुडा, निजामाबाद, मुदखेड़, पिंपलखुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होते हुए सिकंदराबाद पहुंचेगी। - दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17008)
11 फरवरी 2026 को यह ट्रेन 1 घंटे 15 मिनट की देरी से रवाना होगी।



