RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

यात्रीगण ध्यान देवे 31 अगस्त से 15 सितम्बर तक कई ट्रेनें देरी से चलेंगी, रायगढ़ स्टेशन चौथी रेल लाइन से होगा कनेक्ट..

रायपुर |  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधोसंरचना विकास के तहत लगातार नई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। इन्हीं में से एक है बिलासपुर-झारसुगुड़ा चौथी रेलवे लाइन परियोजना, जिसे इस ज़ोन की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में गिना जाता है। यह रेलखंड उत्तर और दक्षिण भारत को जोड़ने वाला व्यस्ततम मार्ग है। इस परियोजना के तहत परिचालन को और सुचारू बनाने तथा नई ट्रेनों के संचालन के लिए आधारभूत ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।

अब तक इस 206 किलोमीटर लंबी चौथी रेल लाइन में 150 किलोमीटर से अधिक का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इसी क्रम में रायगढ़ रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का कार्य 31 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक (विभिन्न तिथियों में) किया जाएगा।

रेल प्रशासन का कहना है कि यात्रियों को न्यूनतम असुविधा हो, इसके लिए कार्य योजना बनाकर ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित किया गया है। कार्य पूरा होने के बाद ट्रेनों की समयबद्धता और गति दोनों में सुधार होगा।

प्रभावित ट्रेनें – देरी से रवाना होंगी

1. 18477 पूरी–योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

2. 12262 हावड़ा–मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे देरी से

3. 13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 4 घंटे देरी से

4. 20472 पूरी–श्री गंगानगर एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 3 घंटे 30 मिनट देरी से

5. 18478 योगनगरी ऋषिकेश–पूरी उत्कल एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

6. 13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस – 03 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

7. 17007 सिकंदराबाद–दरभंगा एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 2 घंटे 30 मिनट देरी से

8. 20917 इंदौर–पूरी एक्सप्रेस – 02 सितम्बर को 6 घंटे 30 मिनट देरी से

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपेक्षा की है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button