बड़ी खबर
पंचायत सचिव सिद्धार्थ शंकर हालदार निलंबित

बलरामपुर। पंचायत सचिव सिद्धार्थ शंकर हालदार को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई चेक पोस्ट रामानुजगंज में ड्यूटी के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलेक्टर द्वारा किए गए निरीक्षण के समय पंचायत सचिव सिद्धार्थ शंकर हालदार अपनी निर्धारित ड्यूटी पर उपस्थित नहीं थे। इसे गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) ने निलंबन की कार्रवाई की है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय कार्यों में लापरवाही और ड्यूटी से अनुपस्थित रहना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद संबंधित विभाग को आगे की जांच और आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।



