पाकिस्तान हादसा: धमाके से पूरी इमारत जमींदोज, 15 की मौत

फैसलाबाद, पाकिस्तान | पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के फैसलाबाद में एक फैक्ट्री में भयंकर गैस विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। विस्फोट की शक्ति इतनी अधिक थी कि पूरी फैक्ट्री इमारत ढह गई।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट का असर फैसलाबाद के आसपास के इलाके पर भी पड़ा और सात घर प्रभावित हुए। प्रारंभ में यह दावा किया गया कि हादसे की वजह बॉयलर फटना थी, लेकिन बाद में पुष्टि हुई कि विस्फोट गैस लीकेज के कारण हुआ। फैसलाबाद के कमिश्नर राजा जहांगीर अनवर ने भी इस जानकारी की पुष्टि की।
मलबे से अब तक 15 शव निकाले जा चुके हैं। घायलों में से 10 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने पाँच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो विस्फोट के कारणों और जिम्मेदारों की जांच करेगी।



