बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार माजदा से टकराई स्कूटी, युवक का सिर धड़ से अलग

बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार माजदा से टकराई स्कूटी, युवक का सिर धड़ से अलग
Share this

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी पर कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी बस स्टैंड के पास हुई, जहां तेज रफ्तार माजदा वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शिवरीनारायण मेले जा रहा था युवक

मृतक युवक बलौदाबाजार के इंदिरा कॉलोनी का रहने वाला था और अपने एक साथी के साथ स्कूटी से शिवरीनारायण मेले जा रहा था। हादसे के वक्त उसके साथ मौजूद दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में भर्ती कराया गया है।

बलौदाबाजार में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार माजदा से टकराई स्कूटी, युवक का सिर धड़ से अलग

इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस माजदा वाहन और उसके चालक की पहचान में जुटी हुई है।