छत्तीसगढ़
दलधोवा घाट में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित पिकअप 30 फीट खाई में गिरी

बलरामपुर। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बड़ा हादसा सामने आया है। दलधोवा घाट के पास एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक और परिचालक को गंभीर चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन अंबिकापुर से सब्जी भरकर झारखंड और बिहार की ओर रवाना हुआ था। रास्ते में अचानक नियंत्रण खोने से यह हादसा हो गया।
सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोल की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया। फिलहाल घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।