अग्निवीर सेना में भर्ती का अवसर

Share this

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के पात्र उम्मीदवारों (जाट रेजीमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं, खेल परीक्षण के दौरान चयनित खिलाड़ी) के लिए जाट रेजिमेंट बरेली (उ.प्र.) में 01 जुलाई 2024 को अग्निवीर सामान्य डयुटी, टेड्रमेन के लिए तथा 08 जुलाई 2024 को अग्निवीर लिपिक के लिए (केवल जाट रेजिमेंट में कार्यरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं युद्ध विधवाओं) आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार को सभी राज्यों के लिए संबंध प्रमाण पत्र धारक होना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए जाट रेजिमेंट बरेली (उ.प्र.) भर्ती कार्यालय के संपर्क सूत्र 05812990451 व जिला सैनिक कल्याण कार्यालय दुर्ग – 07882960199 से संपर्क कर सकते है।

शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त से 13 अगस्त तक

छत्तीसगढ़ शासन विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ के अंतर्गत शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए (जिनके लिए विभागों द्वारा विभागीय परीक्षा निर्धारित की गई हो) विभागीय परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त से 13 अगस्त 2024 तक किया गया है।

दुर्ग संभाग के आयुक्त एस. एन. राठौर ने सभी कलेक्टरों को प्रेषित पत्र में संबंधित जिले से विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक अधिकारियों व कर्मचारियों (राजस्व निरीक्षक/पटवारी को छोड़कर) का आवेदन पत्र विषयवार प्राप्त कर परीक्षण उपरांत 30 जून 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करने के निर्देश दिए हैं। ताकि विभागीय परीक्षा में बैठने हेतु इच्छुक आवेदकों के विषयवार प्रश्न पत्रों की मांग छत्तीसगढ़ शासन गृह सी विभाग (विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ) मंत्रालय महानदी नवा रायपुर अटल नगर से किया जा सके।

Related Posts