छत्तीसगढ़बड़ी खबर

CG-PSC परीक्षा का पर्चा लीक होने का जिक्र करने वाली गुमनाम चिट्‌ठी ओपी चौधरी ने करी सार्वजनिक – देखे चिट्‌ठी

Share this

रायपुर:-CG-PSC के जारी नतीजे में टॉप-20 में जो नाम हैं, उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि सभी बड़े अफसर, कांग्रेस नेता और कारोबारियों के बच्चे ही कैसे टापर बन गए। अब इस पूरे विवाद के बीच पूर्व IAS और बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने एक गुमनाम चिट्‌ठी सार्वजनिक कर नया मोड़ ला दिया है।चिट्ठी CG-PSC की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट ने लिखी है, उस चिट्‌ठी में CG-PSC परीक्षा का पर्चा लीक होने का जिक्र है।