Share this
गरियाबंद 29 अक्टूबर 2022: गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले की अध्यक्षता में एनडीपीएस एक्ट के एक्सपर्ट आर. के. मीणा द्वारा गरियाबंद पुलिस अधीक्षक के सभा कक्षा में एनडीपीएस एक्ट में इन्वेस्टिगेशन किए जाने के संबंध में जिले के समस्त थाना प्रभारी व विवेचकों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला के दौरान मध्य प्रदेश (इंदौर) से आए एनडीपीएस एक्ट एक्स्पर्ट . आर के. मीणा के द्वारा स्वापक औषधि मादक पदार्थों के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया, चर्चा के दौरान पीपीटी के माध्यम से इन्वेस्टिगेशन की सूक्ष्म से सूक्ष्म प्रावधानों की जानकारी दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह ठाकुर एवं समस्त थाना प्रभारी व विवेचक उपस्थित रहे।