भाटापारा
बलौदाबाजार जिले में अधिकारी-कर्मचारियों की एक दिवसीय हड़ताल, कामकाज ठप रहने की आशंका

बलौदाबाजार-भाटापारा:- छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज बलौदाबाजार जिले में एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। इस आंदोलन में जिले के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहेंगे।
हड़ताल के चलते जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप रहने की संभावना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं पर भी असर पड़ सकता है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत मितानिन एवं एनएचएम कर्मचारी पूर्व में भी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर चुके हैं।
ऐसे में आज की हड़ताल से आम जनता को शासकीय कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।