RO.NO. 13129/116
मनोरंजन

ग्राम पेण्ड्री से चोरी हुए ट्रक की वारदात का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

भाटापारा। थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने ट्रक चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी गया ट्रक, घटना में प्रयुक्त डस्टर वाहन तथा 03 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। वहीं मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

प्रकरण के संबंध में प्रार्थी अब्दुल कादर खान, निवासी बजरंग वार्ड भाटापारा ने 11 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह मावली रोड लाइंस भाटापारा में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। रोड लाइंस का टाटा कंपनी का ट्रक क्रमांक CH22 J0860 ड्राइवर न होने के कारण 01 अगस्त को ग्राम पेण्ड्री स्थित महाकाली पेट्रोल पंप परिसर में खड़ा किया गया था।

लेकिन 11 अगस्त को ट्रक देखने पहुंचने पर पाया गया कि ट्रक वहां से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 305(ए) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन एवं साइबर सेल की तकनीकी मदद से पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। जांच के दौरान संदेही निसार अहमद उर्फ सरवर (68 वर्ष), निवासी राजीव कॉलोनी, मंडला (मध्यप्रदेश) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात में शामिल होना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी से चोरी गया ट्रक, चोरी में प्रयुक्त डस्टर वाहन क्रमांक CG10 U0880 एवं 03 नग मोबाइल जप्त किए हैं। आरोपी को 21 अगस्त 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। मामले में एक अन्य फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button