जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा 33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज दूसरा दिन* 50 मोटरसाइकिल वाहन चालकों को नि:शुल्क किया गया हेलमेट का वितरण

Share this

बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में तथा सचिंद्र चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलोदाबाजार के मार्गदर्शन में दिनांक 11.01.2023 से 17.01.2023 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन* किया गया है। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आज द्वितीय दिवस है, जिसके तहत आज दिनांक 12.01.2022 को अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात एवं निरीक्षक नरेश चौहान थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में लवन रोड बाईपास चौक* में मोटरसाइकिल वाहन चालकों को *कुल 50 नग हेलमेट निशुल्क वितरण किया गया*। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा *पाम्पलेट के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात नियमों का सदैव पालन करने की समझाइश दी जा रही है। इसी कड़ी में नगर के व्यस्त एवं भीड़-भाड वाले चौक चौराहों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक* किया जा रहा है।

सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह कार्यक्रम के दौरान पुलिस बल द्वारा किसी प्रकार का भी चालानी कार्यवाही ना करते हुए, आमजनों को यातायात नियमों का पालन करने एवं सुरक्षित वाहन चालन नियमों की समझाइश दी जा रही है। जिले में यातायात पुलिस द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता अभियान की आम जनों द्वारा भी जमकर तारीफ की जा रही है तथा लोग भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।