परीक्षा के दिन स्कूल से नदारद शिक्षक, बच्चों का भविष्य अधर में

बलरामपुर। त्रैमासिक परीक्षा के पहले ही दिन प्राथमिक शाला लेफ़री में बड़ी लापरवाही सामने आई है। कक्षा पहली से आठवीं तक की परीक्षा आज से शुरू होनी थी, जिसका समय सुबह 11 बजे तय किया गया था। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से 12 बजे के बाद तक भी स्कूल में कोई शिक्षक मौजूद नहीं रहा।
परीक्षा देने पहुंचे बच्चे घंटों तक स्कूल परिसर में बैठे अपने शिक्षकों का इंतजार करते रहे। बताया जा रहा है कि प्राथमिक शाला लेफ़री में दो शिक्षक पदस्थ हैं, लेकिन परीक्षा के दिन दोनों अनुपस्थित रहे। इस पूरे मामले का वीडियो परिजनों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई और परीक्षा जैसी गंभीर प्रक्रिया में इस तरह की लापरवाही बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। वहीं, यह स्कूल शिक्षा विभाग की गंभीर उदासीनता को भी उजागर करता है।
मामला बलरामपुर विकासखंड के प्राथमिक शाला लेफ़री का है, जो अब चर्चा का विषय बन गया है। परिजन एवं ग्रामीणों ने जिम्मेदारों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।