अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य
नन गिरफ्तारी मामला गरमाया: केरल भाजपा महासचिव अनूप एंटोनी ने रायपुर में मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से की मुलाकात

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में दो नन गिरफ्तारी के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। इस प्रकरण में अब केरल भाजपा के महासचिव अनूप एंटोनी ने भी सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है। वे मंगलवार को रायपुर पहुंचे और राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात की।
इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से भी मुलाकात की, जिसमें नन की गिरफ्तारी को लेकर गंभीर चर्चा हुई। गौरतलब है कि गिरफ्तार दोनों नन केरल की रहने वाली हैं, सीएम और गृहमंत्री के साथ अनूप एंटोनी की बातचीत को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। केरल की मीडिया भी इस पूरे घटनाक्रम पर नज़र बनाए हुए है और गृहमंत्री निवास के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद रही।