जियो-फाइनेंस ऐप पर अब सिर्फ 24 रुपये में टैक्स फाइलिंग, टैक्स एक्सपर्ट की मदद भी उपलब्ध

मुंबई | भारत में टैक्स फाइलिंग और वित्तीय योजना को आसान बनाने के लिए जियो-फाइनेंस ऐप ने नया टैक्स प्रबंधन मॉड्यूल लॉन्च किया है। ‘टैक्सबडी’ के साथ साझेदारी में तैयार किए गए इस मॉड्यूल में टैक्स फाइलिंग और टैक्स प्लानर, दो प्रमुख सुविधाएं शामिल हैं।
ऐप पर स्वयं टैक्स फाइलिंग की सुविधा मात्र 24 रुपये से शुरू होती है, जबकि टैक्स एक्सपर्ट की सहायता से टैक्स फाइलिंग 999 रुपये से उपलब्ध होगी। इसके साथ ही यूजर को रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट जैसी सेवाएं भी मिलेंगी।
टैक्स फाइलिंग सुविधा को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि यह नई और पुरानी टैक्स व्यवस्थाओं के बीच का भ्रम दूर करे, साथ ही 80C और 80D जैसी धाराओं के तहत टैक्स बचाने में मदद करे। वहीं, टैक्स प्लानर फीचर भविष्य की टैक्स देनदारियों का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने की योजना बनाने में मदद करता है।
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने कहा,
“टैक्स दाखिल करने की समय सीमा नज़दीक है। हमारा लक्ष्य टैक्स फाइलिंग की जटिलताओं को दूर कर ग्राहकों को आसान और प्रभावी टैक्स प्लानिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है।”
मॉड्यूल के जरिए यूजर न सिर्फ आईटीआर दाखिल कर सकते हैं, बल्कि रिटर्न की स्थिति की निगरानी, रिफंड ट्रैकिंग और टैक्स नोटिस अलर्ट भी देख सकते हैं। इनकम दर्ज करने से लेकर दस्तावेज़ अपलोड करने और सही टैक्स व्यवस्था चुनने तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल, सरल और मार्गदर्शन-युक्त है।