, , , ,

निरहुआ छत्तीसगढ़ में करेंगे चुनाव प्रचार

Share this

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है. प्रत्याशियों के नामांकन का दौर जारी है. 30 अक्टूबर को रामानुजगंज और सामरी विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार रामविचार नेताम और उद्देश्वरी पैकरा नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी नामांकन में शामिल होंगे.बीजेपी प्रत्याशियों की नामांकन से पहले बलरामपुर जिला अस्पताल के नजदीक ग्राउंड में आमसभा भी आयोजित किया गया है.जिसे बीजेपी सांसद निरहुआ संबोधित करेंगे. बलरामपुर में बीते 26 अक्टूबर को कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे. बता दें कि बलरामपुर जिले में दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है. जिसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएगा. वहीं दोनों चरणों के वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.

Related Posts