धनंजय ज्वेलरी चोरी कांड में आरोपी उमेश सिंह की मौत पर नया खुलासा, पहले से था गंभीर बीमारियों से पीड़ित

बलरामपुर | बलरामपुर जिले में बीते दिनों धनंजय ज्वेलरी दुकान में हुई चोरी के मामले में बलरामपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया था तथा एक अन्य आरोपी उमेश सिंह को थाना बलरामपुर ले आने के दौरान थाना पहुंचने के पूर्व शारीरिक रूप से गंभीर बीमारी से पीड़ित उमेश सिंह स्वास्थ्य खराब होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था, जहां उमेश सिंह की मौत जिला चिकित्सालय मे इलाज के दौरान हो गई थीं। इसके बाद तनाव की स्थिति जिला मुख्यालय में निर्मित हो गई थी।
आरोपी मृतक उमेश सिंह की बीमारी एवं उसके इलाज कराने संबंधी डिटेल जानकारी सामने आई है जिसमें मृतक उमेश सिंह वर्ष 2022 से वर्ष 2025 तक में कुल 34 बार अंबिकापुर में एवं अन्य अस्पतालों में एडमिट होकर लगातार अपना इलाज कराया है। मृतक को सिकल सेल एवं अन्य गंभीर बीमारियां पहले से थी, जिसका इलाज उसके द्वारा लगातार अंबिकापुर अस्पताल में एडमिट होकर कराया गया है। अस्पताल में भर्ती होने तथा उसका मेडिकल दस्तावेज संलग्न है



