
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर सोनाखान में आयोजित राज्य स्तरीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए। उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि “वीर नारायण सिंह का बलिदान आत्मगौरव, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने वीर नारायण सिंह के वंशजों का सम्मान किया और क्षेत्र के विकास के लिए 101 करोड़ 44 लाख 53 हजार रुपये के 119 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएँ
सोनाखान में बस सेवा प्रारम्भ – मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के अंतर्गत
नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन – 75 लाख की स्वीकृति
सियान सदन निर्माण – 50 लाख
मड़ई मेला स्थल में शौचालय निर्माण – 20 लाख
इको टूरिज्म विकास और सड़क निर्माण – बजट में राशि शामिल की जाएगी
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 10 हितग्राहियों को चाबी सौंपी गई।
हम होंगे कामयाब योजना के तहत 37 युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए और आदिवासी समाज के 5 प्रतिभाशाली छात्रों का सम्मान हुआ।

मुख्यमंत्री साय बोले— “गरीबों का साथ देना ही वीर नारायण सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि”
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह ने अन्याय और अंग्रेजी अत्याचार के खिलाफ गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
उन्होंने आगे कहा—
“हमारी सरकार ने दो वर्षों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार में तेजी लाई है।”
“मोदी की गारंटी के अधिकांश वायदे एक साल में पूरे किए जा चुके हैं।”
“जल जीवन मिशन से हर घर तक नल का जल पहुँच रहा है।”
“बेरोजगार युवाओं को नियुक्ति देकर आत्मनिर्भर बनाने की पहल जारी है।”
मंत्रीगणों ने भी किया शहीद को नमन
आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि
“अकाल के समय शहीद वीर नारायण सिंह ने भूख से पीड़ित जनता को गोदाम खोलकर अनाज बांटा। आज साय सरकार भी गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।”
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मुख्य लोकार्पण कार्य
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
ग्राम ओड़ान – रेट्रोफिटिंग नलजल योजना – ₹2.40 करोड़
ग्राम खरतोरा – रेट्रोफिटिंग नलजल योजना – ₹2.35 करोड़
ग्राम सकरी (स) – रेट्रोफिटिंग नलजल योजना – ₹1.80 करोड़
ग्राम गोरधा – एकल नलजल प्रदाय योजना – ₹1.72 करोड़
ग्राम दतान (ख) – रेट्रोफिटिंग नलजल योजना – ₹1.61 करोड़
मुख्य भूमिपूजन कार्य
जल संसाधन विभाग
ग्राम अर्जुनी – जोंक शीर्ष जीर्णोद्धार एवं तटबंध निर्माण – ₹5.84 करोड़
लवन शाखा नहर – तिल्दा, करदा लाटा, सिरियाडीह माइनर जीर्णोद्धार – ₹3.63 करोड़
मटियानाला में स्टापडेम निर्माण – ₹3.36 करोड़
परसाडीह – खोरसीनाला स्टापडेम – ₹2.99 करोड़
लाहोद – निरीक्षण कुटीर व आवासीय भवन जीर्णोद्धार – ₹2.60 करोड़
सोनाखान से उठी विकास की नई गूंज
सोनाखान में आयोजित यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान के संदेश और सरकार की विकास प्रतिबद्धता दोनों का प्रतीक बना। बड़ी संख्या में पहुंचे आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।



