SUV सेगमेंट में नई हलचल: रिपब्लिक डे पर आएगी नई डस्टर, इलेक्ट्रिक SUV की भी एंट्री

नई दिल्ली: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में साल 2026 की शुरुआत ग्राहकों के लिए खास साबित हो रही है। जनवरी के पहले हिस्से में कई नई गाड़ियां लॉन्च होने के बाद अब महीने के अंतिम दिनों में भी ऑटो कंपनियां एक के बाद एक बड़े मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी, इलेक्ट्रिक वाहन और प्रीमियम सेगमेंट तक, हर श्रेणी में नई एंट्री बाजार में प्रतिस्पर्धा को और तेज करने वाली है।
गणतंत्र दिवस पर रेनो डस्टर की दमदार वापसी
इस महीने की सबसे बड़ी पेशकश रेनो डस्टर मानी जा रही है। कंपनी 26 जनवरी 2026 को इसे नए रूप-रंग के साथ दोबारा भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। नई डस्टर का डिजाइन पहले से ज्यादा बोल्ड और मॉडर्न होगा। केबिन में बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग और प्रीमियम लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है। यह एसयूवी सीधे तौर पर मिड-साइज सेगमेंट की लोकप्रिय कारों को टक्कर देगी।
निसान और मारुति की नई चाल
रेनो डस्टर से पहले निसान 21 जनवरी को अपनी नई कॉम्पैक्ट एमपीवी लॉन्च करने की तैयारी में है। किफायती दाम और फैमिली-फ्रेंडली फीचर्स के साथ यह कार 10 लाख रुपये से कम बजट वाले ग्राहकों को आकर्षित कर सकती है। वहीं, मारुति सुजुकी महीने के आखिर तक अपनी पहली मास-सेगमेंट इलेक्ट्रिक एसयूवी पेश कर सकती है, जिसकी अनुमानित ड्राइविंग रेंज लंबी होगी और यह मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी बाजार में बड़ा बदलाव ला सकती है।
टोयोटा और फॉक्सवैगन की प्रीमियम एंट्री
मारुति की इलेक्ट्रिक एसयूवी पर आधारित टोयोटा भी अपनी अलग पहचान वाली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है। इसके अलावा, फॉक्सवैगन अपनी नई 7-सीटर प्रीमियम एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है, जिसमें बड़े डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और एडवांस कम्फर्ट फीचर्स शामिल होंगे।
स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट अवतार
जनवरी के अंत तक स्कोडा अपनी लोकप्रिय एसयूवी कुशाक का अपडेटेड वर्जन भी लॉन्च कर सकती है। नए मॉडल में बदला हुआ इंटीरियर, आधुनिक सेफ्टी फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है, जिससे इसकी अपील और बढ़ेगी।
कुल मिलाकर, जनवरी 2026 भारतीय ऑटो बाजार के लिए नए मॉडल्स और तकनीक के लिहाज से बेहद अहम साबित हो रहा है, जहां पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मौजूदगी भी तेजी से बढ़ रही है।


