RO.NO. 01
अंतर्राष्ट्रीय

भारत–जॉर्डन संबंधों को नई गति, पीएम मोदी की किंग अब्दुल्ला द्वितीय से अहम बैठक

Ro no 03

नई दिल्ली/अम्मान: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय राजकीय यात्रा ने भारत–जॉर्डन संबंधों को नई ऊंचाई देने का संकेत दिया है। सोमवार को जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचने पर पीएम मोदी का अल हुसैनिया पैलेस में भव्य और पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने जॉर्डन के सम्राट किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल-हुसैन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें द्विपक्षीय सहयोग के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा हुई।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों देशों के ऐतिहासिक रिश्तों को याद करते हुए कहा कि भारत और जॉर्डन आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ एक समान सोच रखते हैं। उन्होंने संयम, शांति और संवाद को बढ़ावा देने में किंग अब्दुल्ला द्वितीय की भूमिका की सराहना की और कहा कि जॉर्डन का दृष्टिकोण न सिर्फ पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए मार्गदर्शक है। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि भारत और जॉर्डन मिलकर शांति, स्थिरता और मानवता के हित में ठोस कदम उठाते रहेंगे।

प्रधानमंत्री ने गाजा संकट पर जॉर्डन की सक्रिय भूमिका की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र में स्थायी शांति की उम्मीद जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ दोनों देशों का रुख पूरी तरह स्पष्ट और एकजुट है, और इस चुनौती से निपटने के लिए सहयोग को और मजबूत किया जाएगा।

इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को 75 वर्षों के भारत–जॉर्डन कूटनीतिक संबंधों के उपलक्ष्य में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि 37 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है, जिसे दोनों देशों के रिश्तों में एक नए अध्याय के रूप में देखा जा रहा है।

अम्मान में भारतीय समुदाय ने भी प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कथक और भरतनाट्यम जैसी भारतीय शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुतियों के साथ देशभक्ति के नारों से माहौल उत्साहपूर्ण हो गया। प्रवासी भारतीयों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर गर्व और खुशी का इजहार किया।

गौरतलब है कि इससे पहले पीएम मोदी 2018 में फिलिस्तीन यात्रा के दौरान जॉर्डन से होकर गुजरे थे, लेकिन यह उनकी पहली पूर्ण द्विपक्षीय यात्रा है। भारत और जॉर्डन के बीच मित्रता, आपसी विश्वास और सहयोग पर आधारित संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं, जो राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में निरंतर विस्तार पा रहे हैं।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button