नाकाम हुई नक्सल साजिश : चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर 10 किलो टिफिन बम और बीजीएल सेल IED बरामद, सुरक्षा बलों ने किया नष्ट

बीजापुर। माओवादियों की एक और नापाक साजिश को सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया। थाना गंगालूर क्षेत्रांतर्गत डीआरजी बीजापुर एवं केरिपु 222 की संयुक्त टीम ने चेरपाल–पेद्दाकोरमा मार्ग पर सर्चिंग के दौरान 10 किलोग्राम का टिफिन बम एवं बीजीएल सेल IED बरामद किया।
जानकारी के अनुसार अभियान पर निकली टीम को सड़क किनारे इलेक्ट्रिक तार दिखाई दिया। संदेह होने पर आसपास के क्षेत्र को सघन रूप से सर्च किया गया, जिसके दौरान एक स्टील टिफिन में लगभग 10 किलोग्राम विस्फोटक एवं 01 नग बीजीएल सेल (लगभग 03 किलोग्राम) सीरिज में लगाया हुआ IED बरामद हुआ।
सुरक्षा के मद्देनज़र बीजापुर बीडीएस एवं केरिपु 222 वाहिनी बीडी टीम ने तत्काल मौके पर ही बरामद विस्फोटक को सावधानीपूर्वक नष्ट कर दिया।
इस कार्रवाई से माओवादी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में राहत की सांस दिलाईl