अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

मैनपाट में 7 जुलाई से BJP का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर: नड्डा करेंगे उद्घाटन, शाह करेंगे समापन, संगठन और सरकार पर रहेगा फोकस

मैनपाट। छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) 7 से 9 जुलाई 2025 तक एक विशेष तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है। यह शिविर पार्टी के सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के लिए आयोजित किया गया है, जिसमें संगठन की मजबूती, सरकारी कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन और आगामी 2028 के विधानसभा व 2029 के लोकसभा चुनावों की रणनीति पर गहन मंथन किया जाएगा।

जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन, समापन में अमित शाह का संबोधन

शिविर की शुरुआत 7 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उद्घाटन भाषण से होगी, जबकि समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संबोधन के साथ किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के तमाम दिग्गज नेता भाग लेंगे।

जनप्रतिनिधियों को प्रभावी और जनोन्मुखी नेतृत्व के लिए किया जाएगा प्रशिक्षित

शिविर का मुख्य उद्देश्य जनप्रतिनिधियों को संगठन और जनता के बीच सेतु की तरह कार्य करने के लिए प्रशिक्षित करना है। भाजपा चाहती है कि उसके सांसद और विधायक न केवल योजनाओं की जानकारी रखें, बल्कि उन्हें जनमानस तक सरल भाषा में पहुंचाने में दक्ष हों। साथ ही, उनके व्यवहार में विनम्रता और संवाद में संवेदनशीलता का समावेश हो।

12 सत्रों में होगा संवाद, नीति, संगठन और जनसंवाद की दिशा तय

शिविर के दौरान करीब 12 सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक अनुशासन, कार्यकर्ता संवाद, जनप्रतिनिधियों की भूमिका, योजनाओं की जानकारी और चुनावी रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, शिव प्रकाश, विनोद तावड़े, नितिन नवीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह अपने विचार रखेंगे।

संगठन और प्रशासन ने मिलकर झोंकी पूरी ताकत

शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने मैनपाट में स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने रुकने, भोजन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर संगठन और प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस आयोजन के लिए रायपुर और भोपाल की प्रतिष्ठित इवेंट कंपनियों को जिम्मेदारी दी गई है।

कड़े सुरक्षा इंतजाम, बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित

प्रशिक्षण शिविर को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन घोषित किया गया है। फेंदेलिंग कम्युनिटी हॉल के 500 मीटर के दायरे में केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। सभी सांसदों और विधायकों को उनके होटलों से बसों के माध्यम से शिविर स्थल लाया जाएगा और कार्यक्रम के बाद वापस ले जाया जाएगा। आम जनता और निजी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।

रुकने की विशेष व्यवस्था, VIP मेहमानों के लिए विशेष आवास

शिविर में भाग लेने आ रहे शीर्ष नेताओं के लिए विशेष ठहरने की व्यवस्था की गई है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में रुकेंगे, जिसे नए सिरे से तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय PWD रेस्ट हाउस में ठहरेंगे। अन्य मंत्री और विधायक शैला रिसॉर्ट, करमा रिसॉर्ट और निजी होटलों में रहेंगे। 150 से अधिक कमरों की बुकिंग के अलावा अंबिकापुर के होटलों और विश्रामगृहों को भी आरक्षित किया गया है।

तिब्बती कैंप बना आयोजन का केंद्र

शिविर का आयोजन तिब्बती कैंप नंबर 1 स्थित फेंदेलिंग कम्युनिटी हॉल में किया जा रहा है। यही कैंप आयोजन का पॉवर सेंटर बना हुआ है। आयोजन से ठीक पहले, यहां दलाई लामा का जन्मदिवस भी मनाया गया, जिसमें भाजपा के संगठन मंत्रीगण भी शामिल हुए। उन्होंने केक काटकर तिब्बती समुदाय को बधाई दी।

सरगुजा के पारंपरिक व्यंजनों से होगा मेहमानों का स्वागत

शिविर में आए राष्ट्रीय नेताओं को सरगुजा की पारंपरिक थाली परोसी जाएगी। इसमें फुटू, कोचई पत्ता की सब्ज़ी, पुआ रोटी, लकड़ा चटनी और पेज भात शामिल होंगे। यह व्यंजन न केवल स्थानीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि मेहमानों को छत्तीसगढ़ी स्वाद से भी परिचित कराएंगे।

आखिरी दिन महापौर और जिला पंचायत सदस्य भी होंगे शामिल

शिविर के अंतिम दिन संभाग के सभी महापौर और जिला पंचायत सदस्य भी इसमें भाग लेंगे। यह पहली बार हो रहा है जब एक ही मंच पर सभी स्तर के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button