बिना उत्पादन तिथि के बिक रहे पानी पाउच, खाद्य विभाग मौन

भाटापारा, छत्तीसगढ़: शहर में पानी पाउचों की बिक्री को लेकर एक नया मामला सामने आया है। कई दुकानों पर ऐसे पानी पाउच बेचे जा रहे हैं, जिन पर न तो उत्पादन तिथि अंकित है और न ही उपयोग की अंतिम तिथि।
शहर के कई क्षेत्रों में उपलब्ध इन पाउचों पर केवल “Best Before Within 1 Month The Date Of Packing” लिखा हुआ है। लेकिन जब पैकिंग की तारीख ही नहीं दी गई है, तो उपभोक्ताओं के लिए यह समझ पाना असंभव हो जाता है कि पानी कब तक सुरक्षित है।
जब इस मुद्दे को लेकर जिला खाद्य अधिकारी उमेश वर्मा से बात की गई, तो उन्होंने कहा, “हम इस मामले की जांच करेंगे। यदि नियमों का उल्लंघन पाया गया, तो संबंधित विक्रेताओं और निर्माताओं पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”
इस मामले को लेकर शहरवासियों में भारी नाराजगी है। नागरिकों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता सुरक्षित रह सके।
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में कितनी तेजी से कदम उठाता है और दोषियों पर क्या कार्रवाई करता है।