इंडिगो की 150 से अधिक उड़ानें रद्द, क्रू की कमी और खराब मौसम से यात्रियों में भारी असुविधा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो इस समय गंभीर ऑपरेशनल दिक्कतों का सामना कर रही है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन देशभर के कई एयरपोर्ट पर 170 से अधिक उड़ानें रद्द हो गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और अन्य शहरों में कई उड़ानें ठप पड़ी हैं। दिल्ली से रवाना होने वाली करीब 30 उड़ानें रद्द की गईं, जबकि हैदराबाद में 33 और मुंबई एयरपोर्ट पर भी कई फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया। इंडिगो प्रतिदिन 22,000 से अधिक उड़ानों का संचालन करती है, लेकिन पिछले तीन दिनों से लगातार उड़ानों के रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी बढ़ी है।
इंडिगो ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि तकनीकी दिक्कतें, सर्दियों के मौसम से जुड़े शेड्यूल में बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ी भीड़ और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन के कारण ऑपरेशन पर गंभीर असर पड़ा है। कंपनी ने यात्रियों से हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी है।



