राजनीति
‘चौथे पास राजा’ के महल पर खर्च किए जा रहे हैं 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा: आप

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि “हमारे देश के चौथे पास राजा” के लिए बनाया जा रहा महल शाहजहाँ द्वारा ताजमहल के निर्माण पर खर्च किए गए खर्च से कहीं अधिक महंगा है। उन्होंने कहा कि अनुमान है कि उनके महल के लिए 1,300 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।