छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में गुरुवार की रात जमकर बारिश हुई, जिससे मौसम सुहाना और ठंडा हो गया। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश की संभावना जताई है। अगले तीन दिनों तक पूरे छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। खासकर बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है।
विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में भारी वर्षा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अब तक प्रदेश में औसतन 994 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जो इस साल के मानसून का लगभग 87 प्रतिशत है। बलरामपुर जिला सर्वाधिक वर्षा वाला रहा है, जहां 1344.5 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 54% अधिक है। वहीं बेमेतरा सबसे कम बारिश वाला जिला रहा है, जहां सिर्फ 472 मिमी वर्षा हुई है, जो औसत से 50% कम है।