मोहन भागवत का छत्तीसगढ़ प्रवास, रायपुर में आज होगी सामाजिक सद्भावना बैठक

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत आज छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान राजधानी रायपुर में सामाजिक सद्भावना बैठक लेंगे। यह महत्वपूर्ण बैठक रायपुर स्थित राम मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी।
बैठक का आयोजन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया है। इसमें प्रदेश के विभिन्न समाजों के प्रमुख, समाज प्रतिनिधि और प्रबुद्धजन शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य में सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करना है।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच संवाद को बढ़ावा देने, सामाजिक समरसता से जुड़े मुद्दों, आपसी सहयोग, तथा छत्तीसगढ़ की सामाजिक एकता को और सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा होगी। सरसंघचालक मोहन भागवत इस अवसर पर सामाजिक एकजुटता, संस्कार और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर मार्गदर्शन देंगे।
आरएसएस की यह बैठक राज्य में सामाजिक संवाद और सद्भावना की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इस बैठक को छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता को नई दिशा देने वाला प्रयास माना जा रहा है, जिससे विभिन्न समाजों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।



