मोहम्मद सिराज ने पहली बार बताया- क्यों छोड़ा RCB का साथ

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर करने का फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है। अब टीम प्रबंधन ने इस निर्णय की वजह साफ कर दी है। क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने बताया कि यह कदम टीम के गेंदबाजी संयोजन को मजबूत बनाने के मकसद से उठाया गया।
टीम रणनीति पर बोबाट का बयान
बोबाट ने कहा कि RCB आने वाले सीजन में ऐसा गेंदबाजी आक्रमण तैयार करना चाहती है जो हर परिस्थिति में प्रभावी साबित हो। इसी वजह से अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम में लाने की योजना बनाई गई। उन्होंने माना कि सिराज जैसे इंटरनेशनल गेंदबाज को छोड़ना आसान नहीं था, लेकिन टीम बैलेंस को देखते हुए यह फैसला लिया गया।
कैमरून ग्रीन को लेकर भी सफाई
RCB ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को भी रिटेन नहीं किया। इस पर बोबाट ने कहा कि ग्रीन की चोट बड़ी वजह रही। अगर वे फिट होते तो उन्हें टीम में बनाए रखने की पूरी संभावना थी।
गुजरात टाइटंस से जुड़ेंगे सिराज
सात साल तक RCB का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज अब IPL 2025 में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। उनके प्रदर्शन और अनुभव को देखते हुए यह बदलाव क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ा झटका है।