,

मिडिल क्लास के लिए मोदी सरकार लेकर आ रही एक नई योजना, त्योहारी सीजन में मिल जाएगी खुशखबरी

Share this

New Housing Scheme: मिडिल क्लास का हर परिवार अपने घर का सपना देखता है। इस सपने को साकार करने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार नई हाउसिंग स्कीम लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार जल्द ही शहरी गरीबों और मिडिल क्लास के लिए 60,000 करोड़ रुपये की नई ब्याज सब्सिडी शुरू करेगी।व्यय वित्त समिति (ईएफसी) ने इस संबंध में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे दी है। नई योजना के तहत पात्र घरों का कारपेट एरिया काफी अधिक होने की संभावना है।

5 साल तक के लिए योजनाफाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की यह योजना पांच वर्षों तक चलेगी। इसके जरिए 50 लाख रुपये तक के होम लोन की रकम पर प्रति वर्ष 3-6% की ब्याज छूट देने की योजना है।एक अधिकारी ने फाइनेंशियल एक्सप्रेस से बताया है कि ईएफसी ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। हालांकि, आवास और शहरी विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय ने इस पर अब तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट संभवतः जल्द ही इस पर विचार करेगी।ऐसा माना जा रहा है कि सरकार त्योहारी सीजन में नई योजना का ऐलान कर दे। दरअसल, अक्टूबर- नवंबर के दौरान प्रमुख राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी है। चुनाव से पहले सरकार अलग-अलग स्कीम या राहत के जरिए लोगों को लुभाने की कोशिश कर रही है।

Related Posts