वाटेवागु सीआरपीएफ कैंप में युवक की मौत : विधायक विक्रम मंडावी ने की उच्चस्तरीय जाँच की माँग

बीजापुर। तर्रेम थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वाटेवागु सीआरपीएफ कैंप में ग्राम रेकापल्ली के ग्रामीण भीमा माड़वी की संदिग्ध मौत के मामले ने राजनीतिक गर्माहट बढ़ा दी है। घटना की जानकारी मिलते ही बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने राज्य सरकार और सुरक्षा तंत्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जाँच की माँग की है।
विधायक मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार आदिवासियों की मौतें जेलों और कैंपों में हो रही हैं, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने मांग की है कि भीमा माड़वी की मौत की निष्पक्ष और त्वरित जाँच की जाए तथा दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
मामले को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है। प्रशासनिक जाँच का इंतजार किया जा रहा है।



