विधायक इंद्र साव ने बजाया नगाड़ा, फाग गाकर मनाई होली
नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान

भाटापारा: रंगों और उमंग का त्योहार होली पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में विधायक इंद्र साव ने नगाड़ा बजाकर फाग गाया और उपस्थित लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया और उन्हें अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाने की शुभकामनाएं दीं।
समारोह में विधायक इंद्र साव न सिर्फ परंपरागत रूप से नगाड़ा बजाते और फाग गाते नजर आए, बल्कि लोगों से मिलकर होली की बधाइयां भी देते रहे। उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आपसी भाईचारे और दिलों को जोड़ने का अवसर है। उन्होंने सभी से मेल-जोल और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ईश्वर सिंह ठाकुर, कुबेर यदु, राजकुमार शर्मा, रोशन हबलानी, आलोक मिश्रा, अशोक ध्रुव, हिरेंद्र कोशले, गोलू साहू, कमलेश साहू, दिवाकर मिश्रा, नानू सोनी, वैभव केसरवानी, चंद्रशेखर चक्रधारी सहित कई गणमान्य नागरिक व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।