यात्रियों के लिए झटका: छत्तीसगढ़ में रेलवे चौथी लाइन निर्माण के चलते रद्द हुई कई ट्रेनें

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन निर्माण का काम तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में चांपा–खरसिया सेक्शन स्थित बाराद्वार स्टेशन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का महत्वपूर्ण कार्य किया जाना है। इस तकनीकी प्रक्रिया के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है।
8 से 12 दिसंबर तक कई ट्रेनें रद्द
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस अवधि में कई पैसेंजर और मेमू ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
- 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर
9 से 13 दिसंबर तक बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी। यह बिलासपुर–झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। - 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर
9 से 13 दिसंबर तक बिलासपुर स्टेशन से ही शुरू होगी। यह झारसुगुड़ा–बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चौथी लाइन परियोजना पूरा होने के बाद हाई-स्पीड ट्रेनों और मालगाड़ियों दोनों के संचालन में और अधिक सुविधा बढ़ेगी। इससे ट्रैफिक लोड कम होगा और ट्रेनों की समयपालन में भी सुधार आएगा।
यहाँ देखें रद्द ट्रेनों की पूरी सूची
- 68738/68737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 9 से 13 दिसंबर तक रद्द
- 68736 बिलासपुर–रायगढ़ मेमू पैसेंजर – 8 से 12 दिसंबर तक रद्द
- 68735 रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर – 9 से 13 दिसंबर तक रद्द
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले ट्रेन का समय और संचालन स्टेटस अवश्य जांच लें, ताकि अंतिम समय में असुविधा न हो।



