लापता युवक की गला रेतकर हत्या, शव कुएं में फेंका, हत्यारों की तलाश जारी

छत्तीसगढ़: लापता युवक की गला रेतकर हत्या, शव कुएं में फेंका, हत्यारों की तलाश जारी
Share this

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। मृतक की पहचान ग्राम परसा निवासी मुन्ना राम के रूप में हुई है, जो 17 फरवरी से लापता था। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। तलाशी के दौरान पुलिस ने कुएं से शव बरामद किया।

हत्या में कई लोगों के शामिल होने की आशंका

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि इस हत्या में एक से अधिक लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।