खाद वितरण में गड़बड़ी, छोटे किसान परेशान, बिचौलियों को मिली पिकअप भरकर खाद

बलरामपुर | बलरामपुर जिले के भंवरमाल समिति में खाद वितरण में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छोटे किसानों को 1 से 2 बोरी तक खाद नहीं मिल रहा है तो वही बिचौलियों को पिकअप भर भर कर का खाद दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि समिति प्रबंधक की मिली भगत से इस खेल को बड़े पैमाने पर अंजाम दिया जा रहा है।
वहीं छोटे किसान महंगे दामों पर खाद खरीदने पर मजबूर है।मामले का खुलासा तब हुआ जब लोगों ने 2 पिकअप वाहन में खाद भरा हुआ पाया और पता चला कि उसे बड़े व्यापारियों को देने की बात सामने आई है ।जिसके बाद किसानों में काफी आक्रोश देखने को मिला किसानो ने समिति प्रबंधक पर कालाबाजारी का गंभीर आरोप लगाया है।
वही इस मामले की जानकारी एसडीएम रामानुजगंज को दी गई है। जिसके बाद एसडीएम ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात की है। किसान ₹300 लगभग की बोरी की खाद अभी कालाबाजारी के चक्कर में लगभग 800 से ₹900 बोरी लेने पर मजबूर है।
छोटे किसान सुबह से लेकर शाम तक समिति का चक्कर काटते हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिलता है पूरे प्रदेश में खाद की किलक चल रही है वही समिति के द्वारा किए जा रहे गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।