छत्तीसगढ़

रायपुर  में मिस, मिसेज़ और मिस्टर क्लासिक 2025 का ग्रैण्ड फिनाले संपन्न देशभर के 30 प्रतिभागियों ने दिखाया टैलेंट,

भाटापारा की अभिलाषा झा बनीं मिसेज़ इंडिया क्लासिक 2025 की सेकेंड विनर

रायपुर। राजधानी के मॉल में एक भव्य आयोजन के साथ मिस, मिसेज़ और मिस्टर क्लासिक 2025 का ग्रैण्ड फिनाले आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 30 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।

फिनाले के पहले दो अलग-अलग राउंड में 100 से अधिक प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से चयनित 30 फाइनलिस्ट्स को अंतिम मंच पर अपनी कला और व्यक्तित्व के दम पर मुकाबला करना था। मिस्टर और मिस कैटेगरी में 18 से 25 वर्ष के प्रतिभागियों ने भाग लिया, जबकि मिसेज़ कैटेगरी में 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लेकर अपने आत्मबल और सौंदर्य का परिचय दिया।

रैंप वॉक में दिखा ट्रेडिशन और ट्रेंड का मेल

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को दो राउंड में रैंप वॉक करना था — ट्रेडिशनल लुक और वेस्टर्न लुक। ट्रेडिशनल राउंड में मिसेज़ प्रतिभागियों ने भव्य लहंगा पहनकर मंच पर आत्मविश्वास के साथ कदम रखा। मिस कैटेगरी की प्रतिभागियों ने पारंपरिकता के साथ नवाचार दर्शाते हुए विविध भारतीय परिधानों में अपनी सुंदरता बिखेरी। वहीं, मिस्टर कैटेगरी के प्रतिभागी विशेष रूप से इंडियन माइथोलॉजी से प्रेरित पोशाकों में नजर आए, जिससे दर्शकों को एक अनूठा दृश्य देखने को मिला।

वेस्टर्न राउंड में प्रतिभागियों ने आधुनिक फैशन और आत्म-अभिव्यक्ति को दर्शाया। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को निर्णायकों के सवालों का उत्तर देकर अपने दृष्टिकोण और तर्कशक्ति का प्रदर्शन करना था।

विजेताओं ने जीता दिल

प्रतियोगिता में मिस कैटेगरी की विजेता बनीं सिमरन, जिन्होंने अपने आत्मविश्वास, प्रस्तुति और सटीक उत्तरों से निर्णायकों को प्रभावित किया। मिस्टर कैटेगरी में साहिल ने बाज़ी मारी, जो अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व और मंच पर उपस्थिति से सभी का ध्यान खींचने में सफल रहे।

मिसेज़ कैटेगरी में भाटापारा की अभिलाषा झा, जो पूर्व में सितंबर 2024 में मिसेज़ छत्तीसगढ़ का खिताब जीत चुकी हैं, ने मिसेज़ इंडिया क्लासिक 2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रस्तुति में अनुभव, गरिमा और आत्मबल का सुंदर समन्वय देखने को मिला।

निर्णायकों और आयोजकों की प्रतिक्रिया

कार्यक्रम के निर्णायकों में फैशन इंडस्ट्री और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के आत्मविश्वास, वाकपटुता, पहनावे और मंच पर प्रदर्शन के आधार पर परिणाम तय किए। आयोजकों ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य न सिर्फ सौंदर्य को पहचान देना है, बल्कि आत्म-विश्वास, प्रतिभा और समाज में महिलाओं और युवाओं की भूमिका को भी प्रोत्साहित करना है।

समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

ग्रैण्ड फिनाले के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, गायन और फैशन शो का संगम देखने को मिला। उपस्थित दर्शकों ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया और विजेताओं को तालियों से सम्मानित किया।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button