जेवरा PHC में दवाइयों और साफ-सफाई की समीक्षा, मंत्री ने दिए निर्देश

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बेमेतरा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) जेवरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के भी उनके साथ उपस्थित थे।
मंत्री जायसवाल ने अस्पताल के पंजीयन कक्ष, ओपीडी, वार्ड और अन्य कक्षों का निरीक्षण कर अस्पताल की कार्य प्रणाली, दवाइयों के स्टॉक और उनकी एस्सपायरी डेट, साफ-सफाई और दवाइयों के रखरखाव की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से उनके इलाज, भोजन, नाश्ता, पेयजल, शौचालय और स्नानागार जैसी सुविधाओं के बारे में संवाद किया।
जायसवाल ने अस्पताल में मौजूद चिकितकों और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे मरीजों को बेहतर इलाज और सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराने के साथ अस्पताल में साफ-सफाई बनाए रखने का विशेष ध्यान रखें।
इस निरीक्षण से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के प्रयासों को बल मिला है।