अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

छत्तीसगढ़: 36 निगम-मंडलों में नियुक्ति, सौरभ सिंह को खनिज और संजय श्रीवास्तव को नान की कमान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल के बाद 36 निगम-मंडलों में नई नियुक्तियों की घोषणा की गई है। जारी सूची के अनुसार, पूर्व विधायक सौरभ सिंह को राज्य खनिज विकास निगम और भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव को छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (नान) का अध्यक्ष बनाया गया है।

कई वरिष्ठ नेताओं को अहम जिम्मेदारी

राज्य सरकार की ओर से जारी सूची में विधायक नंदकुमार साहू को रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए), भूपेंद्र सवन्नी को राज्य अक्षय ऊर्जा विकास निगम, लोकेश कावड़िया को निःशक्त जन वित्त एवं विकास निगम, मोना सेन को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड, गौरीशंकर श्रीवास को राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष और शालिनी राजपूत को राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

अन्य नियुक्तियों में डॉ. वर्णिका शर्मा को बाल कल्याण बोर्ड, राकेश पाण्डेय को खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, शंभूनाथ चक्रवर्ती को माटीकला बोर्ड, अमरजीत सिंह छाबड़ा को अल्पसंख्यक कल्याण आयोग, जितेंद्र कुमार साहू को तेलघानी विकास बोर्ड, प्रफुल्ल विश्वकर्मा को लौह शिल्पकार विकास बोर्ड, प्रहलाद रजक को रजककार विकास बोर्ड, शशांक शर्मा को संस्कृति परिषद और भरतलाल मटियारा को मछुआ कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।

रायपुर का दबदबा, असंतोष के स्वर भी उठे

जारी सूची में रायपुर के 12 नेताओं को पद दिए गए हैं, जिनमें संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, केदार गुप्ता, संदीप शर्मा, नंदकुमार साहू, दीपक महस्के, लोकेश कावड़िया, मोना सेन, गौरीशंकर श्रीवास, अमरजीत छाबड़ा, प्रफुल्ल विश्वकर्मा और शशांक शर्मा शामिल हैं।

इस बीच, कुछ असंतोष के स्वर भी सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ केश शिल्पी बोर्ड के उपाध्यक्ष बनाए गए गौरीशंकर श्रीवास ने पद स्वीकार करने से इनकार करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है, लेकिन इसे उठाने में असमर्थ हूं। संगठन में कार्यकर्ता के रूप में ही काम करना बेहतर समझता हूं।”

जल्द आएगी दूसरी सूची

सरकार ने अभी कई निगम-मंडलों में नियुक्तियां नहीं की हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बेवरेज कॉरपोरेशन समेत अन्य महत्वपूर्ण निगमों में नियुक्तियों की दूसरी सूची जल्द जारी होगी।

छत्तीसगढ़: 36 निगम-मंडलों में नियुक्ति, सौरभ सिंह को खनिज और संजय श्रीवास्तव को नान की कमान

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button