RO.NO. 13129/116
छत्तीसगढ़

‘मन की बात’ हर माह देती है नई प्रेरणा, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण में सभी करें योगदान – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

नवा रायपुर। जिले के पंचायत सभाकक्ष में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रेमलता की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायतों के सीईओ, नरेगा अधिकारी, आवास समन्वयक, तकनीकी सहायक और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में 20 अक्टूबर तक सभी लक्षित आवासों को पूर्ण करने, जियोटैग एवं किस्त गैप की समीक्षा कर समय पर FTO जारी करने और मुख्यमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। सीईओ ने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन, मस्टर रोल समय पर जारी करने और प्रत्येक आवास में रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से स्थापित कराने पर जोर दिया।

स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में कचरा संग्रहण केंद्रों के निर्माण में देरी पर नाराजगी जताई गई और ग्रामीण यांत्रिकी विभाग को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, ग्राम पंचायतों को मॉडल गांव बनाने, स्वच्छता के सभी आयाम पूरे करने और सामुदायिक शौचालयों को सुचारू रूप से संचालित करने पर बल दिया गया।

‘मन की बात’ का प्रसारण, पीएम मोदी ने खेल और सामूहिक सहयोग पर दिया संदेश
नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद उद्योग एवं व्यापार परिसर के कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 125वीं कड़ी का सीधा प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, उद्योग मंत्री लखन देवांगन, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, विधायक इंद्र कुमार साहू और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं नागरिक शामिल हुए।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि प्राकृतिक आपदाओं की घड़ी में देशवासियों की आपसी सहायता भारत की असली ताकत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि खेलों में सक्रिय भागीदारी कर आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाएं और राष्ट्र को ऊर्जावान बनाएं।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि ‘मन की बात’ हर माह प्रदेशवासियों को नई प्रेरणा देती है। उन्होंने अपने हाल के जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास का उल्लेख करते हुए कहा कि कौशल विकास और तकनीकी सहयोग से युवाओं के लिए नए अवसर बनेंगे। मुख्यमंत्री ने रजत जयंती वर्ष को उल्लेखित करते हुए कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण तभी संभव है जब जनता और सरकार मिलकर ईमानदारी से प्रयास करें।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button