Share this
मणिपुर :- भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने एसटी श्रेणी में गैर-आदिवासी मेइती समुदाय को शामिल करने के खिलाफ हिंसक झड़पों और आगजनी के बाद हिंसा प्रभावित मणिपुर से लगभग 9,000 नागरिकों को बचाया है। रात भर राहत और बचाव कार्य जारी रहा। भारतीय सेना ने कहा, “हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है … बचाई गई आबादी को सहायता प्रदान करने के लिए।”