बलरामपुर में बड़ा सड़क हादसा : ओवरटेक करने के चक्कर में सड़क से नीचे उतरी यात्री बस,

बलरामपुर। जिले से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है, जहां यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई। गनीमत रही कि बस एक कटे हुए पेड़ के सहारे रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित हैं।

घटना एनएच-343 पर पस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। जानकारी के अनुसार, गुप्ता यात्री बस अंबिकापुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करने के प्रयास में ड्राइवर का बस पर नियंत्रण हट गया और वाहन सड़क से नीचे उतर गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर यात्रियों की मदद की। दुर्घटना के बाद पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। बस को सड़क पर लाने के लिए क्रेन बुलाई गई है।

सौभाग्य से किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। पुलिस ने बताया कि यदि बस पेड़ के सहारे न रुकती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था। फिलहाल मामले की जांच पस्ता थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।



