
दिल्ली 05 जून 2024: दिल्ली के एक और अस्पताल में भीषण आग लग गई। बुधवार को लाजपत नगर में आंखों के अस्पताल में आग लग गई। अस्पताल से उठती आग की ऊंची लपटों और धुएं के गुबार पर काबू के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौकें पर पहुंचीं।
शुरुआती जानकारी के तौर पर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 10 दिन में राजधानी के दिन अस्पताल जल चुके हैं। 26 मई को एक बेबी केयर में हुए अग्निकांड में 7 नवजात की मौत हो गई। आग लगने की वजह से कालकाजी से कैप्टन गौर मार्ग होते हुए लाजपत नगर की ओर जाने वाले मार्ग को बंद करके मथुरा रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया है।