RO.NO. 01
छत्तीसगढ़

धान खरीदी में बड़ी कार्रवाई: कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी, 14 राइस मिल सील

12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त, 19 मिलों पर कार्रवाई

Ro no 03

रायपुर : धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मुंगेली जिले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में राज्य आईसीसीसी से प्राप्त अलर्ट और मुख्य सचिव विकासशील के निर्देशों के अनुपालन में राजस्व, पुलिस एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले की विभिन्न राइस मिलों में छापामार जांच की गई।

इस दौरान कलेक्टर  कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल, जिला पंचायत सीईओ  प्रभाकर पाण्डेय की मौजूदगी में की गई जांच में ओवरलोडिंग, रिसायक्लिंग तथा कस्टम मिलिंग में गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। जांच के बाद उपलेटा राइस मिल, नवागांव घुठेरा रोड स्थित नेशनल दाल मिल, पंडरिया रोड स्थित वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, जैन राइस इंडस्ट्रीज एवं नवकार दाल उद्योग में कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर 12 हजार क्विंटल से अधिक धान जब्त किया गया।

वहीं नवागढ़ रोड स्थित दीपक राइस इंडस्ट्रीज एवं दीपक मिलिंग इंडस्ट्रीज में 198 क्विंटल से अधिक तथा लोरमी रोड स्थित एसएस फूड में 1761 क्विंटल से अधिक धान की कमी पाई गई। जिला खाद्य अधिकारी हुलेश डड़सेना ने बताया कि छत्तीसगढ़ चावल उपार्जन आदेश एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 19 राइस मिलों पर कार्रवाई की जा रही है, जिनमें से 14 राइस मिलों को सील कर दिया गया है।

आईसीसीसी से हो रही सतत निगरानी

राज्य शासन के निर्देशानुसार खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उठाव की प्रक्रिया पर आईसीसीसी कमांड सेंटर के माध्यम से लगातार निगरानी की जा रही है। जीपीएस के जरिए धान परिवहन में लगे वाहनों की ट्रैकिंग की जा रही है। वाहन के मार्ग परिवर्तन, अधिक समय तक रुकने या निर्धारित क्षमता से अधिक धान परिवहन की स्थिति में अलर्ट जारी होता है, जिसकी जिला स्तर पर तत्काल जांच की जाती है।

अवैध धान भंडारण एवं परिवहन रोकने के लिए जिले की सीमाओं और सभी आंतरिक चेक पोस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। रात्रिकालीन गश्त और संदिग्ध वाहनों की सघन जांच के साथ ही कोचियों व बिचौलियों के माध्यम से अवैध धान खपाने पर रोक लगाने के लिए जिला स्तर पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है, जिससे खरीदी, भंडारण और परिवहन की रियल टाइम मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जा रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button