मैनपाट के ‘उल्टा पानी’ रहस्य ने मोहा शिवराज सिंह चौहान का मन, बोले – “सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़!”

मैनपाट/सरगुजा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैनपाट पहुंचे। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और ‘उल्टा पानी’ जैसे रहस्यमयी स्थल को देखकर वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने कहा – “सचमुच, अद्भुत है हमर छत्तीसगढ़!”
श्री चौहान ने ‘उल्टा पानी’ स्थल पर खुद अनुभव किया कि पानी नीचे से ऊपर की दिशा में बहता है। उन्होंने बताया कि जब कागज की नाव बहाकर देखी गई तो वह भी ऊपर की ओर चलने लगी। यहां तक कि न्यूट्रल गियर में खड़ी गाड़ी भी ऊपर की ओर खिसकने लगी।
प्रकृति का चमत्कार, वैज्ञानिक रहस्य
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “यह मेरे जीवन का पहला ऐसा अनुभव था। इसके पीछे वैज्ञानिक कारण क्या हैं, वो शोध का विषय हो सकता है, लेकिन यह दृश्य अत्यंत रोमांचक और अद्भुत है। मैनपाट को विशेष रूप से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाना चाहिए।”
सोशल मीडिया पर साझा किया अनुभव
अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर श्री चौहान ने लिखा: छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अद्भुत चमत्कारों से भी समृद्ध है। ‘उल्टा पानी’ के रूप में ऐसा ही एक चमत्कार हमें मैनपाट में देखने को मिला। यह मेरे जीवन का पहला अनुभव था जब पानी को इस तरह उल्टी दिशा में बहते देखा।
छत्तीसगढ़ सचमुच अद्वितीय है!
छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य से ही नहीं, बल्कि प्रकृति के अद्भुत चमत्कारों से भी समृद्ध है। ‘उल्टा पानी’ के रूप में ऐसा ही एक चमत्कार हमें मैनपाट में देखने को मिला।
यहाँ पानी ऊपर से नीचे नहीं, बल्कि नीचे से ऊपर बहता दिखाई देता है। हमने वहाँ एक कागज़… pic.twitter.com/ZsQ8WWPtdM
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 8, 2025
बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में भागीदारी
श्री चौहान भाजपा द्वारा आयोजित सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने मैनपाट पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को वैचारिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण देती है। इस प्रशिक्षण में जनसेवा, नीति और योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष की अटकलों पर बोले
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों पर श्री चौहान ने स्पष्ट कहा, “मेरी जिम्मेदारी कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय की है। मुझे प्रधानमंत्री के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है, और मैं इसी कार्य में पूरी तरह संतुष्ट हूं।”