Share this
महाराष्ट्र में बीजेपी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के नाम पर 511 ग्रामीण कौशल विकास केंद्रों की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन केंद्रों का उद्घाटन करेंगे.
जहां हर एक केंद्र पर कम से कम दो व्यावसायिक पाठ्यक्रम में करीब 100 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. ये प्रशिक्षण राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के तहत उद्योग सूचीबद्ध भागीदारों और एजेंसियों के जरिए दिया जाएगा. ये एजेंसियां इस क्षेत्र को ज्यादा सक्षम और कुशल मानव कौशल सृजित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति करने में मदद करेंगी.केंद्रों में युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंगइन केंद्रों को लेकर महाराष्ट्र के कौशल, रोजगार, उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का कहना है कि महाराष्ट्र की 28 हजार ग्राम पंचायतों में एक भी कौशल विकास केंद्र नहीं था. ऐसे में सरकार ने पंचायतों में इन केंद्रों को शुरू करने का फैसला किया है.
मंत्री के मुताबिक इन केंद्रों से ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी के लिए शहर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि युवाओं को अपने ही शहर में रोजगार मिल सकेगा.2006 में भाई ने की थी प्रमोद महाजन की हत्याआपको बता दें कि दिवंगत प्रमोद महाजन बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार थे. उनका जन्म 30 अक्टूबर 1949 को महबूबनगर (तेलंगाना) में हुआ था. महाराष्ट्र से लेकर केंद्र में भी उनका खासा वर्चस्व था. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में वो रक्षा मंत्री नियुक्त किए गए थे. साल 2006 में उनके छोटे भाई प्रवीण महाजन ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. उनकी बेटी पूनम महाजन बीजेपी नेता हैं. पूनम मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लेकसभा सीट से सांसद हैं.