विज्ञान का महाकुंभ : खमरिया भाटापारा में होगा बलौदा बाजार ज़िले का अब तक का सबसे विराट राष्ट्रीय विज्ञान मेला

भाटापारा (बलौदा बाजार)। सृजनशीलता, नवोन्मेष और वैज्ञानिक चेतना का अद्वितीय संगम प्रस्तुत करने जा रहा है — दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खमरिया (भाटापारा), जहाँ 10 नवम्बर से 12 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय “राष्ट्रीय स्तरीय मेगा विज्ञान मेला — विक्रम साराभाई स्पेस एग्ज़ीबिशन” का भव्य आयोजन जिला प्रशासन एवं जिला साइंस क्लब के सहयोग से होने जा रहा है।
इस वर्ष की थीम है — “परंपरा से प्रगति”, जो भारत की वैज्ञानिक परंपरा को आधुनिक तकनीकी उपलब्धियों से जोड़ते हुए प्रगति की नई राह दिखाएगी। आयोजन को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जाने से पूरे क्षेत्र के साथ-साथ देशभर के छात्रों और वैज्ञानिक समुदाय को इससे जुड़ने का अवसर मिलेगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 20 से अधिक वरिष्ठ वैज्ञानिक अपने प्रयोगात्मक उपकरणों और अत्याधुनिक मॉडलों के साथ शामिल होंगे, जिससे विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान की गहराइयों को नज़दीक से समझने का अनूठा अवसर प्राप्त होगा।
10 नवम्बर 2025 को होने वाले उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में टंकराम वर्मा, मंत्री, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार उपस्थित रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिव रतन शर्मा, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, छत्तीसगढ़, तथा डॉ. नरेंद्र डी. लोंढे, रजिस्ट्रार, NIT रायपुर, समारोह की गरिमा बढ़ाएँगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिवस, 11 नवम्बर की शाम 5:00 बजे, विद्यार्थियों की कला, संस्कृति और नवाचार का अनूठा संगम “संस्कार 3.0” शीर्षक के अंतर्गत प्रस्तुत किया जाएगा। इस विशेष संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में दीपक सोनी, जिला कलेक्टर, बलौदा बाजार–भाटापारा, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. पी. के. पांडेय, कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी रायपुर, की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
इस भव्य आयोजन में बलौदा बाजार ज़िले के साथ-साथ राज्य एवं देश भर के लगभग 20 विद्यालयों के छात्र-छात्राएँ भाग लेंगे, जो अपने अभिनव प्रोजेक्ट्स और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सबका ध्यान आकर्षित करेंगे। आयोजन समिति के अनुसार, इस तीन दिवसीय महोत्सव में लगभग 10,000 शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति की संभावना है।
विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी शर्मा एवं संदीप गोयल, प्रधानाचार्य योगेश पोपट के कुशल निर्देशन तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों के समर्पित सहयोग से इस कार्यक्रम की रूपरेखा को सुदृढ़ता प्रदान की जा रही है। आयोजन की समन्वित योजना और सफल क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन और जिला साइंस क्लब की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है।
यह नेशनल मेगा विज्ञान प्रदर्शनी न केवल विज्ञान और नवाचार के क्षेत्र में ज़िले को नई दिशा प्रदान करेगी, बल्कि प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को राष्ट्रीय वैज्ञानिक मंच पर अग्रसर करने का प्रभावशाली माध्यम भी बनेगी। विद्यालय परिवार ने इस अवसर को अपने लिए एक “गौरवपूर्ण भारतीय क्षण” बताते हुए कहा है — जहाँ शिक्षा, सृजन, संस्कृति और शोध एक ही छत के नीचे मिलकर “विज्ञान के महोत्सव” का रूप धारण करेंगे।



