लोक सुराज अभियान 2025 लॉन्च,तीन चरणों में होगा जनता की समस्याओं का समाधान,सरकार का बड़ा कदम

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में लोक सुराज अभियान 2025 शुरू करने जा रही है। यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा। पहले चरण में 8 से 11 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे, दूसरे चरण में एक माह के भीतर आवेदनों का निराकरण किया जाएगा, जबकि तीसरे चरण में 5 मई से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित होंगे।
अभियान के तहत ‘समाधान पेटी’ के माध्यम से पंचायतों, नगरीय निकायों और हाट बाजारों में आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन भी स्वीकार किए जाएंगे और सभी आवेदकों को पावती दी जाएगी। समाधान शिविरों में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी होगी। मुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य अधिकारी समाधान शिविरों में भाग लेंगे और आवेदकों से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।