,

लोको पायलट और सहायक पायलट हुए सम्मानित, सतर्कता से ट्रेन यात्रियों की बचाई जान

Share this

बिलासपुर 30 मई 2024 :बिलासपुर जिले के करगी रोड सेक्शन में एक ट्रेन को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के मामले में लोको पायलट और सहायक पायलट को संरक्षा प्रहरी के रूप में पुरस्कृत किया गया है। मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने दोनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। दरअसल, संरक्षित रेल परिचालन बिलासपुर मंडल की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए नियमित रूप से संरक्षा से संबंधित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

पिछले दिनों कलमीटार-करगी रोड सेक्शन में ट्रेन के परिचालन के दौरान पेंड्रा रोड के लोको पायलट नंदलाल प्रसाद और बिलासपुर के सहायक लोको पायलट धीरज कुमार ने इंजन के निचले भाग से धुआं निकलते देखा। जिसे भांपते हुए उन्होंने इसकी सूचना अपने इंचार्ज को दी। ट्रेन को अगले स्टेशन सलकारोड में खड़ा किया गया। इस तरह सतर्कता और सूझबूझ से हादसा टल गया।

संभावित दुर्घटना को टालने और संरक्षित रेल परिचालन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए दोनों रेल कर्मियों को मई महीने के संरक्षा पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने दोनों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Related Posts