छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा आयोजित भव्य युवा कवि सम्मेलन में चमकी नई प्रतिभाओं की रोशनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदेश के उभरते कवियों को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय काव्य प्रतियोगिता का भव्य समापन शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में हुआ।
प्रदेशभर से 1,038 युवा कवियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिनमें से संभाग स्तर पर चयनित तीन श्रेष्ठ युवा कवियों ने फाइनल मुकाबले में मंच साझा किया।
विजेता बनीं निधि, मीरा और अलीशा
प्रतियोगिता में
- प्रथम स्थान — निधि तिवारी (बिलासपुर)
- द्वितीय स्थान — मीरा मृदु (बिलासपुर)
- तृतीय स्थान — अलीशा शेख (सरगुजा)
तीनों विजेता कवियों को क्रमशः ₹50,000, ₹30,000, और ₹20,000 की पुरस्कार राशि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंच पर सम्मानित करते हुए प्रदान की।
युवा कवियों ने बांधा समा
- कार्यक्रम की शुरुआत विजेता तीनों कवियों के काव्य पाठ से हुई —
- अलीशा शेख ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि पर कविता प्रस्तुत की,
- मीरा मृदु ने मधुर स्वर में छत्तीसगढ़ महतारी और रामायण प्रसंग को काव्य रूप में पिरोया,
- निधि तिवारी ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और बेटियों की पीड़ा पर प्रभावशाली कविता प्रस्तुत कर सबका मन जीता।
वरिष्ठ कवियों ने इन युवा कवियों की रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की गहराई की सराहना करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की मिट्टी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं, यहां के कवि राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने को तैयार हैं।”
- प्रख्यात कवियों ने भी की काव्य वर्षा
- सम्मेलन में देश के नामचीन कवि —
शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, नीलोत्पल मृणाल, कवयित्री कविता तिवारी और मनु वैशाली — ने अपनी भावपूर्ण कविताओं से सभागार को भावनाओं की विविध रसधाराओं से भर दिया। पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव के साथ मंत्री टंकराम वर्मा, गुरु खुशवंत साहेब, लक्ष्मी राजवाड़े, राजेश अग्रवाल,विधायक मोतीलाल साहू,युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर,संस्कृति परिषद के अध्यक्ष शंशाक तिवारी,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल टिकरिहा,अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा,वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सलीम राज,लौह शिल्पकार बोर्ड अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा,तथा जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल सहित प्रदेशभर के युवा कवि और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
युवा आयोग की पहल बनी प्रेरणा का माध्यम
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा —
“इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के हर कोने से युवा प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें प्रोत्साहित करना है। छत्तीसगढ़ के युवा कवि अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी पहचान बनाएंगे।”