छत्तीसगढ़
संदिग्ध हालात में 16 वर्षीय नाबालिग का शव मिला, हत्या या आत्महत्या की जांच जारी

बलरामपुर| डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के तालकेश्वरपुर गांव में शुक्रवार सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया। परिजनों के अनुसार 16 वर्षीय नाबालिग गुरुवार रात करीब 9 बजे परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने गई थी।
सुबह जब परिजन जगे तो वह बिस्तर पर नहीं मिली। खोजबीन के दौरान घर से करीब 500 मीटर दूर पंगान नदी किनारे उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलते ही डिंडो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। नाबालिग की मौत हत्या है या आत्महत्या, इसको लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर छानबीन कर रही है।